अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के आयोजन के लिए बैठक आयोजित

Spread with love

शिमला। महिला एवं बाल विकास विभाग के निदेशक राहुल कुमार की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों के साथ बैठक आयोजित की गई।

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के सफल आयोजन के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी, महिला आयोग, जन सम्पर्क, आईटी, पुलिस, नाबार्ड, पर्यटन व युवा सेवा एवं खेल विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा के क्रियान्वयन के लिए विस्तृत चर्चा की गई।

उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण व महिलाओं के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के संबंध में इस दौरान प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा।

इसके साथ-साथ महिलाओं के लिए खेल, विभिन्न पौष्टिक व्यजनों के निर्माण के स्टॉल, सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का मुख्य आकर्षण रहेंगे।

उन्होंने विभिन्न विभागों की भागीदारी के संबंध में भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आगामी बैठक जल्द बुलाई जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: