शिमला। विधायक एवं कसुम्पटी से कांग्रेस प्रत्याशी अनिरुद्ध सिंह ने शनिवार को पंथाघाटी, कसुम्पटी और न्यू शिमला के विभिन्न क्षेत्रों में चुनावी प्रचार किया। इस दौरान स्थानीय कांग्रेस नेता एवं पदाधिकारी उनके साथ थे और उन्होंने क्षेत्र के लोगों से सहयोग की अपील की।
इस मौके पर अनिरुद्ध सिंह ने भाजपा प्रत्याशी एवं शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज पर तीखा जुबानी हमला बोला। उन्होंने कहा कि सुरेश भारद्वाज भले ही भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं लेकिन उन्हें पार्टी ने धक्के मारकर शिमला शहरी सीट से कसुम्पटी विधानसभा भेजा है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार में मंत्री सुरेश भारद्वाज के पास जब भी कसुम्पटी विस क्षेत्र से जुड़े लोग अपनी समस्याओं को लेकर जाते थे, तो वे उनकी बात तक नहीं सुनते थे ओर कहते थे कि ये तो कसुम्पटी विस क्षेत्र के लोग हैं।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि कसुम्पटी की जनता भलीभांति जानती है कि भाजपा सरकार ने विधानसभा क्षेत्र के साथ किस तरह से सौतेला व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि सुरेश भारद्वाज हर मंच में जो 750 करोड़ का राग गा रहे हैं, वह पैसा शिमला शहर के 18 वार्डों में लगा जबकि कसुम्पटी विधानसभा में आने वाले वार्डों में विकास के नाम पर कुछ नहीं किया।
विकासनगर में एक लिफ्ट लगाई गई लेकिन वह भी चल नहीं रही है और आधे अधूरे कार्यों के उद्दघाटन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जो भी चुनावी स्टंट अपना ले, कोई लाभ नहीं मिलने वाला है।
अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार हर मोर्चें पर विफल साबित हुई है। जयराम सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाई।
उन्होंने कहा कि भाजपा को अपनी चुनावी हार साफ नजर आ रही है, ऐसे में कसुम्पटी विस क्षेत्र में गृह मंत्री को चुनावी प्रचार के लिए लाना पड़ा। इसी तरह बीते दिन न्यू शिमला में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने रोड शो किया,जो पूरी तरह से फेल साबित हुआ।