अहमदाबाद। आज आईपीएल के 16वें सीजन का फाइनल मैच खेला जाएगा। यह मैच चेन्नई सुपरकिंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच खेला जाएगा।
एक तरफ जहां चेन्नई की टीम पांचवीं बार चैंपियन बनने के लिए मैदान में उतरेगी तो दूसरी तरफ गुजरात की टीम खिताब बचाने उतरेगी।
वहीं अभी बारिश ने इस मैच में खलल डाल दिया है। अभी अहमदाबाद में भारी बारिश होने का समाचार मिल रहा है।
बारिश की वजह से टॉस में भी देरी हो रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि जल्दी ही मैच शुरू हो जाएगा।