नई दिल्ली। भारत के सबसे बड़े ऑनलाइन पोकर प्लेटफॉर्म अड्डा52 ने कोविड राहत के लिए सहयोग राशि जुटाने हेतु 17 मई से 23 मई तक एक टूर्नामेंट सीरीज़ “प्ले फॉर ए कॉज़” का आयोजन किया।
इस पहल को ग्राहकों से जबरदस्त सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली। इस पहल के तहत 49,397 खिलाड़ियों ने 254 टूर्नामेंटों में भाग लिया। गॉसियन नेटवर्क्स (अड्डा52 )के योगदान और 100% टूर्नामेंट कमीशन को मिलाकर कुल 50 लाख रूपए जुटाए गए।
अड्डा52 के चीफ एक्ज़ीक्यूटिव आफिसर (सीईओ) शिवनंदन पारे, ने कहा,“हम एक महामारी के बीच में हैं, जो पूरे विश्व के लिए चुनौती है। भारत में हमारे लिए स्थिति दुखद और दिल पर गहरा असर डालने वाली है।
हम लोगों के नुकसान, पीड़ा और दर्द के प्रति गहरी सहानुभूति रखते हैं। इस खतरे से लड़ने के लिए हर संभव प्रयास महत्वपूर्ण है। इसलिए, हम अधिक से अधिक लोगों की जान बचाने के लिए हेमकुंठ फाउंडेशन और एक्ट ग्रांट्स के माध्यम से इस राशि के रूप में सहयोग दे रहे हैं क्योंकि हमें एक दूसरे की मदद करते हुए मिलकर इस स्थिति से लड़ना है।”
हेमकुंठ फाउंडेशन, भारत के टियर—3 व टियर—4 शहरों और गांवों में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए इस धन का उपयोग करेगा और एक्ट ग्रांट्स देश भर के अस्पतालों में कान्सनट्रेटर्स और पीएसए संयंत्रों सहित ऑक्सीजन उपलब्धता में मदद करने के लिए इस राशि का उपयोग करेगा। यह प्रयास चिकित्सा के लिए आवश्यक मानव संसाधनों, घर पर देखभाल और भारत के टीकाकरण प्रयासों के विस्तार में मदद करेगा।
हेमकुंठ फाउंडेशन के सामुदायिक विकास निदेशक, भारत, हरतीरथ सिंह ने कहा, “इस राशि का उपयोग उत्तराखंड के उन ग्रामीण / दूरदराज के इलाकों में लोगों की मदद के लिए किया जाएगा जहां हमने पहले ही अपनी टीमें भेज दी हैं। इसके अलावा देश के अन्य टियर—3 शहरों में भी मदद उपलब्ध करवाई जाएगी। हमें और अधिक कान्सनट्रेटर्स, ऑक्सीजन सिलेंडर, दवाओं आदि की आवश्यकता है क्योंकि स्थिति बहुत खराब है।”
इस टूर्नामेंट सीरिज़ ने इस प्लेटफॉर्म पर खेलने वालों को इस उद्देश्य में योगदान करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया। बॉलीवुड अभिनेत्री और अड्डा52 की सेलिब्रिटी प्रोफेशनल पोकर खिलाड़ी मिनिषा लांबा ने कहा, “मैं वास्तव में अड्डा52 को धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने मुझे ऐसा प्लेटफॉर्म उपलब्ध करवाया और घर पर रहते हुए भी “प्ले फॉर ए कॉज” पहल का हिस्सा बनना इतना आसान बना दिया। खिलाड़ियों, प्लेटफॉर्म और अन्य सभी लोगों द्वारा किया गया यह एक जबरदस्त काम था। धन्यवाद, अड्डा52! मदद करते रहो, क्योंकि हर हाथ मायने रखता है।”