भारत। अडानी ग्रुप ने अंबुजा और एसीसी सीमेंट की हिस्सेदारी खरीद ली है। ग्रुप ने स्विस कंपनी होल्सिम में हिस्सेदारी खरीदने के लिए सौदा किया है।
यह सौदा 10.5 अरब डॉलर में हुआ है।
अडानी ग्रुप भारतीय सीमेंट मार्केट में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गया है।
एशिया के सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडानी ने होल्सिम ग्रुप के भारतीय कारोबार के अधिग्रहण की बोली जीत ली। अब होल्सिम की सीमेंट कंपनी अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड और के कारोबार का मालिकाना हक अडानी समूह के पास होगा।
भारतीय सीमेंट बाजार में आदित्य बिड़ला समूह की अल्ट्राटेक सबसे बड़ी कंपनी है। अल्ट्राटेक की सालाना क्षमता 117 मिलियन टन है। अंबुजा सीमेंट और एसीसी लिमिटेड की संयुक्त क्षमता 66 मिलियन टन सालाना है।