अच्छा होता संबित पात्रा महंगाई और देश की भाजपा द्वारा की गई बदहाली पर बात करते : गौरव शर्मा

Spread with love

शिमला। आम आदमी पार्टी ने भाजपा के राष्ट्रीय नेता संबित पात्रा के हिमाचल दौरे पर कहा कि भाजपा के नेता हिमाचल में केवल घूमने फिरने आते हैं और आर्थिक बोझ प्रदेश के लोगों पर डाल कर और मौज मस्ती करके लौट जाते हैं। भाजपा केवल धर्म जाती समुदाय और क्षेत्र में बटवारा करने की राजनीति करती है ताकि देश की जनता इसी में उलझी रहे और वे लोग सता का सुख भोगते रहें।

आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि अच्छा होता अगर संबित पात्रा मंहगाई पर बात करते, वो मूलभूत खाद्य वस्तुओं पर लगाए गए जीएसटी पर बात करते, बेरोजगारी पर बात करते पर नहीं क्योंकि भाजपा का सिर्फ और सिर्फ एक लक्ष्य है वो है येन केन परकारेन सता को पाना चाहे फिर देश की व्यवस्था चरमरा जाए।

उन्होने कहा कि जिस प्रकार से भाजपा आम आदमी पार्टी के नेताओं पर झूठे आरोप लगा रही है, जिस प्रकार उन्हें तंग कर रही है उससे ये साबित होता है कि भाजपा आम आदमी पार्टी से डर गई है।

उन्हें अब ये चिंता सताने लगी है कि उनके झूठ का अब अंत निश्चित है और सता सुख ज्यादा नहीं बचा है। पात्रा बागवानों के हित की बात करते, किसानों के हित की बात करते, गरीबों के हित की बात करते तो समझ आता कि केंद्रीय नेता कितने गंभीर है

गौरव शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी की नीतियों से प्रभावित होकर प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं और इसका जीता जागता उदाहरण हाल ही में हुई सोलन की शपत ग्रहण रैली है।

उन्होंने कहा कि इतने कम समय में 9000 लोगों से ज्यादा को पदाधिकारी बनाना और उन्हें शपथ दिलाना पार्टी की बहुत बड़ी उपलब्धि है।

पार्टी में बेनमोर शिमला की रहने वाली ज्योति पांडे, जो समाज सेविका हैं, ने पार्टी की सदस्यता ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: