बिलासपुर। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुए नुक़सान का अवलोकन व पीड़ितों का दर्द साझा करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर तीन दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं।
शिमला, सिरमौर व बिलासपुर के बाद आज श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर व सुजानपुर विधानसभा क्षेत्रों का सघन दौरा किया व आपदा प्रभावितों का दर्द साझा किया।
मैं स्वयं सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा ले रहा हूँ। अधिकारियों को त्वरित राहत पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। लोगों की निजी संपत्ति व अन्य पब्लिक इंफ्रा को हुए नुकसान के आकलन को भी जल्द पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।”
केंद्र सरकार ने अभी तक फौरी तौर पर 3 से 4 किस्तों में हिमाचल को 662 करोड़ रुपए की मदद मुहैया कराई है। प्रधानमंत्री जी ने कल हीं 200 करोड़ रुपए और दिए हैं। यानी 862 करोड़ रुपए को त्वरित मदद केंद्र ने दी है।
इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 2700 करोड़ रुपए दिए गए है जिससे सभी टूटे सड़कों का पुनर्निर्माण होगा। इसके साथ हीं जिन लोगों के अपने घर टूटे हैं उनको बनाने के लिए भी पैसे मंजूर किए जाएंगे ताकि उनके पक्के मकान बन सके। हमने प्रदेश सरकार को भी स्पष्ट कहा है की नियमानुसार आगे भी सभी तरह को जरूरी मदद केंद्र मुहैया कराएगा।”