आपदा प्रभावित हिमाचल को केंद्र से 862 करोड़ की मदद : अनुराग ठाकुर 

Spread with love

बिलासपुर। देवभूमि हिमाचल प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से हुए नुक़सान का अवलोकन व पीड़ितों का दर्द साझा करने के लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर तीन दिवसीय हिमाचल दौरे पर हैं।

शिमला, सिरमौर व बिलासपुर के बाद आज श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र के धर्मपुर व सुजानपुर विधानसभा क्षेत्रों का सघन दौरा किया व आपदा प्रभावितों का दर्द साझा किया।

ठाकुर ने हाल के दिनों में हुई भारी तबाही को बेहद दुखद बताते हुए कहा कि इसमें जान-माल का व पूरे प्रदेश का काफी नुकसान हुआ है। सड़कों समेत पूरे इलाके में भारी तबाही है। अभी भी जिन लोगों के क्षेत्रों में खतरा है उन्हे हम वहां से निकाल कर कम्युनिटी सेंटर व स्कूलों में रख रहे हैं जहां उनके खान पान समेत रहने की समुचित व्यवस्था को जा रही है।

मैं स्वयं सभी आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान का जायजा ले रहा हूँ। अधिकारियों को त्वरित राहत पहुंचाने के दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। लोगों की निजी संपत्ति व अन्य पब्लिक इंफ्रा को हुए नुकसान के आकलन को भी जल्द पूरा किया जाएगा ताकि लोगों को तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।”

केंद्र द्वारा मदद की जानकारी देते हुए ठाकुर ने बताया, “केंद्र सरकार पूरी तरह से हिमाचल की सरकार व लोगों के साथ है। केंद्र सरकार लगातार राज्य सरकार के साथ समन्वय बिठाकर सभी जरूरी मदद मुहैया करा रही है।

केंद्र सरकार ने अभी तक फौरी तौर पर 3 से 4 किस्तों में हिमाचल को 662 करोड़ रुपए की मदद मुहैया कराई है। प्रधानमंत्री जी ने कल हीं 200 करोड़ रुपए और दिए हैं। यानी 862 करोड़ रुपए को त्वरित मदद केंद्र ने दी है।

इसके अलावा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत 2700 करोड़ रुपए दिए गए है जिससे सभी टूटे सड़कों का पुनर्निर्माण होगा। इसके साथ हीं जिन लोगों के अपने घर टूटे हैं उनको बनाने के लिए भी पैसे मंजूर किए जाएंगे ताकि उनके पक्के मकान बन सके। हमने प्रदेश सरकार को भी स्पष्ट कहा है की नियमानुसार आगे भी सभी तरह को जरूरी मदद केंद्र मुहैया कराएगा।”

केंद्रीय मंत्री व हमीरपुर सांसद अनुराग सिंह ठाकुर दिन भर के अपने सघन दौरे के दौरान *धर्मपुर विधानसभा के मंडी में तिहरा, सजाओ पपलू, रेयूर, धर्मपुर, बदराना, संधोल और सुजानपुर विधानसभा के सचूही, खैरी, जंगल, बगेहड़ा, सुजानपुर, पटलांदर व रंगस में लोगों से मिले व उनका सुख दुख बांटा।*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: