वर्ष 2023 में आपदा प्रभावितों को हाल जानने कोई नहीं पहुँचा आज वोट माँगने आ रहे कांग्रेस के मंत्री : ठाकुर

Spread with love

नालागढ़। कांग्रेस सरकार ने डेढ़ वर्ष में विकास के नाम पर जनता को बेवकुफ बनाने का काम किया है अब 10 जुलाई को जनता करारा जवाब देने को तैयार बैठी है। उक्त शब्द भाजपा से प्रत्याशी केएल ठाकुर ने जनोंण, डोलां, रिया, बहलैहड़, शेरावाली, मियापुर, पल्ली, गुरदासपुर व मलेहनी में चुनाव प्रचार के दौरान कही।

भाजपा से प्रत्याशी केएल ठाकुर ने कहा कि सरकार ने एरिया में संस्थानों को बंद करके साफ कर दिया है कि कांग्रेस की सरकार जनविरोधी है और फिर से उपचुनाव को जीतने के लिए तरह-तरह के वादे किए जा रहे है।

ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार के सभी बड़े मंत्री एरिया में पहुंच रहे है लेकिन जब विकास की बात आती है तो सभी एरिया से मुंह मोड़ लेते है।

उन्होंने कहा कि लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने पहाड़ी एरिया में चुनाव प्रचार करने पहुंचे लेकिन बीते वर्ष हुई भारी बरसात से प्रभावितों का हाल जानने तक का समय नही मिला और न ही आज तक सड़कों की हालत को सुधारा गया है।

ठाकुर ने कहा कि रामशहर मार्ग समेत कई सड़कें बीते वर्ष बरसात आपदा की चपेट में आ गई थी जिन्हें आज तक सुधारा नही गया है लेकिन अब चुनाव प्रचार के लिए जनता की वोट मांगने पहुंच गए है।

उन्होंने कहा कि सैकड़ों की संख्या में परिवार बेघर हो गए जिन्हें आज तक कुछ नही मिला और प्रभावित परिवार आज भी उम्मीद लगाए बैठे है। केएल ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार हर बार सत्ता हासिल करने के लिए झूठ का सहारा लेती है और इस बार भी उपचुनाव में जीतने के लिए जनता को गुमराह करके बड़े-बड़े वादे कर रही है।

केएल ठाकुर बनेंगे फिर विधायक : लखविन्द्र

पूर्व विधायक लखविन्द्र राणा ने कहा कि इस बार भी केएल ठाकुर चुनाव जीतकर विधायक बनेंगे और एरिया में रूका हुआ विकास फिर रफ्तार पकड़ेगा।

राणा ने कहा कि कांग्रेस से प्रत्याशी हरदीप बावा को एक बार फिर करारी हार का सामना करना पड़ेगा क्योंकि जनता में बाहरी कांग्रेस प्रत्याशी के प्रति रोष साफ नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि भारी बरसात के बावजूद भी नुक्कड़ सभाओं में लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: