सोनम वांगचुक के समर्थन में आज रिज मैदान पर धरने पर बैठेंगे पूर्व डिप्टी मेयर टिकेंद्र पवार

Spread with love

शिमला। लेह में पिछले 5 दिनों से माइनस टेंपरेचर में हिमालय को बचाने के लिए अनशन पर बैठे सोनम वांगचुक के समर्थन में सीपीआईएम नेता और पूर्व नगर निगम के डिप्टी मेयर टिकेंद्र पवार 1 दिन की भूख हड़ताल पर बैठने जा रहे हैं।

टिकेंद्र शिमला के रिज मैदान पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष भूख हड़ताल कर उनको अपना समर्थन देने जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से भी उनका समर्थन करने की अपील की।

टिकेंद्र पवार ने कहा कि “हिमालय बचाओ, अपना भविष्य सुरक्षित करो” के लिए एक दिवसीय भूख हड़ताल रिज पर करने जा रहे हैं।

ये हड़ताल 5 दिनों से लेह से में सोनम वांगचुक के समर्थन में है। सोनम हिमालय के ग्लेशियर बचाओ और लद्दाखियों के लिए आदिवासी का दर्जा देने की माग कर रहे हैं, लेकिन उन्हें नजर बंद कर दिया है जोकि गलत है।

सभी को अपना प्रदर्शन करने की आजादी है। सोनम केवल हिमालयन क्षेत्रों को लेकर चिंतित हैं और ये केवल लेह लदाख का मुद्दा नही है बल्कि हिमालय क्षेत्र का मुद्दा है और उसका सभी को समर्थन करना चाहिए।

हिमालय नही बचेगा तो जीवन भी नही बचेगा। उन्होंने कहा कि सोनम को समर्थन देने के लिए शिमला के रिज मैदान पर आज सुबह 10 बजे वे महात्मा गांधी प्रतिमा के समक्ष 1 दिन की हड़ताल पर बैठने वाले हैं। उन्होंने शहरवासियों से भी सोनम वांगचुक का समर्थन करने की अपील की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: