शिमला| मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू सरकार की तीसरी कैबिनेट बैठक आज सचिवालय में होगी। बैठक की अध्यक्षता मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू करेंगे।
बैठक में महिलाओं को 1500 रुपए देने, युवाओं को एक लाख नौकरी देने, ओपीएस की एसओपी पर और पूर्व भाजपा सरकार द्वारा खोले गए शिक्षण संस्थानों पर चर्चा हो सकती है।
सरकार ने पहली कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग में अप्रैल 2022 के बाद खोले गए सभी दफ्तर बंद करने का निर्णय लिया था, लेकिन शिक्षण संस्थानों को बंद नहीं किया था।
आज की कैबिनेट मीटिंग में कांग्रेस की गारंटियों को लेकर भी चर्चा हो सकती है। कांग्रेस ने एक लाख युवाओं को नौकरी और महिलाओं को 1500 रुपए देने का वादा किया है लेकिन अभी दोनों ही वादे पूरे नहीं हुए।
इन दोनों ही मसलों पर मुख्यमंत्री ने कैबिनेट सब कमेटी गठित कर रखी है, लेकिन दोनों ही कमेटी अभी अपनी सिफारिशें फाइनल नहीं कर पाईं हैं।उम्मीद है कि मुख्यमंत्री बजट भाषण में ही इन दोनों गारंटियों को लेकर कुछ ऐलान करेंगे।
प्रदेश के प्री-नर्सरी स्कूलों में बच्चों को पढ़ाने के लिए टीचर नहीं हैं इसलिए आज की कैबिनेट में एनटीटी को लेकर चर्चा के बाद निर्णय हो सकता है।