आज का हिन्दू पंचांग

Spread with love

दिनांक – 18 अक्टूबर 2022

दिन – मंगलवार

विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)

शक संवत -1944

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – शरद ॠतु

मास – कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – अष्टमी सुबह 11:57 तक तत्पश्चात नवमी

नक्षत्र – पुष्य पूर्ण रात्रि तक

योग – सिद्ध शाम 04:53 तक तत्पश्चात साध्य

राहुकाल – शाम 03:18 से शाम 04:45 तक

सूर्योदय – 06:36

सूर्यास्त – 18:11

दिशाशूल – उत्तर दिशा में

विशेष – अष्टमी को नारियल का फल खाने से बुद्धि का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

धनतेरस के दिन दीपदान

निर्धनता दूर करने के लिए अपने पूजाघर में धनतेरस की शाम को अखंड दीपक जलाना चाहिए जो दीपावली की रात तक जरूर जलता रहे . अगर दीपक भैयादूज तक अखंड जलता रहे तो घर के सारे वास्तु दोष भी समाप्त हो जाते हैं।

घर के ईशान कोण में गाय के घी का दीपक लगाएं। बत्ती में रुई के स्थान पर लाल रंग के धागे का उपयोग करें साथ ही दिए में थोड़ी सी केसर भी डाल दें।

घर के तेल का दीपक प्रज्वलित करें तथा उसमें दो काली गुंजा डाल दें, गन्धादि से पूजन करके अपने घर के मुख्य द्वार पर अन्न की ढ़ेरी पर रख दें। साल भर आर्थिक अनुकूलता बनी रहेगी। स्मरण रहे वह दीप रातभर जलते रहना चाहिये, बुझना नहीं चाहिये ।

22 अक्टूबर 2022 शनिवार को धनतेरस है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: