आज का हिन्दू पंचांग

Spread with love

दिनांक – 25 जुलाई 2022

दिन – सोमवार

विक्रम संवत – 2079 (गुजरात-2078)

शक संवत -1944

अयन – दक्षिणायन

ऋतु – वर्षा ऋतु

मास -श्रावण (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार आषाढ़)

पक्ष – कृष्ण

तिथि – द्वादशी शाम 04:15 तक तत्पश्चात त्रयोदशी

नक्षत्र – मृगशिरा 26 जुलाई रात्रि 01:06 तक तत्पश्चात आर्द्रा

योग – ध्रुव शाम 03:04 तक तत्पश्चात व्याघात

राहुकाल – सुबह 07:48 से सुबह 09:27 तक

सूर्योदय – 06:10

सूर्यास्त – 19:19

दिशाशूल – पूर्व दिशा में

व्रत पर्व विवरण – सोमप्रदोष व्रत

विशेष -द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)

चतुर्दशी-आर्द्रा नक्षत्र योग

26 जुलाई मंगलवार को शाम 6:48 से 27 जुलाई प्रात: 4:09 तक चतुर्दशी को आर्द्रा नक्षत्र योग है।

यदि चतुर्दशी के दिन आर्द्रा नक्षत्र का योग हो तो उस समय किया गया प्रणव (ॐ) का जप अक्षय फलदायी होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: