हमीरपुर, 6 जून : सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लगती ग्राम पंचायत पनोह के गांव जियाड़ में गत रात्रि सोमनाथ पुत्र खजाना राम का पूरा मकान आगजनी की भेंट चढ़ गया।
वहीं, मौके पर पहुंचे विधायक राजेंद्र राणा ने निरीक्षण कर पीड़ितों से मुलाकात की और संबंधित अधिकारियों से बात करके उचित मदद करने के दिशानिर्देश दिए। इसी बीच विधायक राजेंद्र राणा ने 20 हज़ार राहत राशि मुहैया करवाने की बात कर पीड़ित परिवार को खाद्य सामग्री मुहैया करवाई।
इस दौरान उनके साथ सर्वकल्याणकारी संस्था के जिला अध्यक्ष व राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के प्रदेश महासचिव एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष लेखराज ठाकुर, सुजानपुर ब्लॉक के इंटक अध्यक्ष विकास राणा अन्य लोग उपस्थित रहे।