राजेंद्र राणा का चार विधानसभा हलकों में धुआंधार प्रचार, कहा आ रही है कांग्रेस

Spread with love

सुजानपुर। सुजानपुर के विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र राणा ने आज 4 विधानसभा क्षेत्रों में ताबड़तोड़ जनसभाएं करते हुए कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर प्रचार किया। राजेंद्र राणा ने कुटलेहड़ विधानसभा क्षेत्र के बंगाणा, चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के धर्मशाला महंता, देहरा विधानसभा क्षेत्र के खेरियां और ज्वालाजी विधानसभा क्षेत्र के सिल नामक स्थान पर आयोजित जनसभाओं में भाजपा पर जमकर प्रहार किए।

इन सभी जनसभाओं में भारी भीड़ देखकर राजेंद्र राणा ने दावा किया कि प्रदेश में लोग अब भाजपा को सत्ता से बाहर करने का पूरा मन बना चुके हैं और महंगाई बेरोजगारी से लेकर कई मुद्दों पर भाजपा को जनता के कड़े आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि डबल इंजन की सरकार ने न केवल कमरतोड़ महंगाई दी है बल्कि देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश के नौजवानों के साथ अग्निवीर योजना के जरिए बहुत अन्याय किया है और यहां के बहादुर नौजवानों के सेना में नियमित भर्ती के रास्ते बंद कर दिए हैं।

राजेंद्र राणा ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में नौजवानों के सेना में जाने की परंपरा रही है और कई ऐसे परिवार हैं जिनके एक से अधिक सदस्य भारतीय सेना में अपनी महत्वपूर्ण सेवाएं दे रहे हैं। लेकिन सेना में खाली दो लाख से अधिक पदों को नियमित आधार पर भरने की बजाय भाजपा ने अग्निवीर योजना के जरिए युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया है।

राजेंद्र राणा ने कुटलेहड़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी देवेंद्र भुट्टो, चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी सुदर्शन बबलू, ज्वाला जी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी संजय रतन और देहरा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ राजेश शर्मा को भारी मतों से कामयाब बनाने का जनता से आह्वान करते हुए कहा कि भाजपा ने सिर्फ देश और प्रदेश की जनता को जुमले दिए हैं और डबल इंजन की सरकार का दावा करने वाली भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों से लेकर किसानों, बागवानो, आउटसोर्स कर्मचारियों और दिहाड़ीदारों से मजाक किया है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि कर्मचारियों के साथ अन्याय के दिन लदने वाले हैं और कर्मचारियों के साथ साथ प्रदेश का हर वर्ग कांग्रेस के सत्ता में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहा है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस के सत्तासीन होते ही 10 दिन के भीतर ओल्ड पेंशन स्कीम लागू कर दी जाएगी और हर महिला के खाते में 15 सौ रुपए की मासिक पेंशन आएगी जो कांग्रेस का एक बहुत बड़ा तोहफा होगा।

राजेंद्र राणा ने कहा कि चुनावी घड़ी में अपनी हार सामने देखकर भाजपा ने अपना पूरा केंद्रीय नेतृत्व एक छोटे से पहाड़ी राज्य में चुनावी मैदान में उतार दिया है जो भाजपा की घबराहट और परेशानी को जगजाहिर करता है।

राजेंद्र राणा ने कहा कि कांग्रेस की जनसभाओं में उमड़ती भीड़ यह दर्शा रही है कि कांग्रेस के पक्ष में प्रचंड लहर चल रही है और वादाखिलाफी के लिए लोग भाजपा को सबक सिखाने के लिए तैयार बैठे हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता का मिजाज यह बता रहा है कि अब प्रदेश में डंके की चोट पर कांग्रेस का सत्ता में आना तय है और प्रदेश की जनता भाजपा को बनवास पर भेजने का पूरी तरह मन बना चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: