ऊना। आरोग्य भारती संस्था की ऊना इकाई ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री वीरेन्द्र कंवर को संस्था द्वारा तैयार किया गया काढ़ा व पत्रक भेंट किया।
इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेन्द्र कंवर ने कहा कि आरोग्य भारती संस्था कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति के माध्यम से काढ़ा तैयार करके उपलब्ध करवा रही है।
उन्होंने कहा कि संस्था संपूर्ण जिला में क्रमवार तरीके से कोविड-19 के विरूद्ध प्रथम पंक्ति में कार्यरत कर्मवीरों की रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि हेतु इस काढ़े का वितरण कर रही है, जोकि एक बहुत ही पुनीत कार्य है।
उन्होंने संस्था के इन प्रयासों की सराहना की और आभार व्यक्त किया।
संस्था द्वारा इस दौरान बंगाणा ब्लॉक के तहत सामुदायिक केन्द्रों, पुलिस चौकी और एसडीएम कार्यालय बंगाणा में भी इस काढ़े और पत्रक का वितरण किया गया।