शिमला। प्रदेश मे 31 मई यानी सोमवार से अनलॉक शुरू हो जाएगा। सोमवार से सभी दुकानें खुल सकेंगी।
यह निर्णय आज प्रदेश सचिवालय में हुई एक हाई लेवल बैठक में लिया गया है।
अभी आदेश जारी नहीं हुए हैं पर सूत्रों से यह पुष्टि हुई है।
दुकानों के खुलने का समय पांच घण्टे, सुबह 9 से 2 तक का निर्धारित किया गया है।
यह निर्णय आज प्रदेश सचिवालय में हुई हाई लेवल मीटिंग में लिया गया है।
वहीं यह भी निर्णय लिया गया कि एक जून से प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर 30 प्रतिशत वर्किंग कैपेसिटी के साथ खोल दिए जाएंगे।
गौरतलब है कि हिमाचल में अभी सरकारी व प्राइवेट बसें नहीं चलेंगी।
पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर जल्द निर्णय कर आदेश जारी होने की उम्मीद है।