शिमला। हिप्र भवन एवं अन्य संनिर्माण कामगार यूनियन इंटक के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष व महासचिव अखिल भारतीय असंगठित कामगार कांग्रेस राजीव राणा ने जारी प्रेसवार्ता में कहा कि प्रदेश वैश्विक महामारी औऱ साथ ही अब महंगाई से जूझ रहा है और मुख्यमंत्री जय राम अपने मंत्रियों को झंडी लगाने में व्यस्त हैं।
जहाँ प्रदेश में हर वर्ग के लोग व सामाजिक संगठन इस कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ रहे हैं, वहीं जय राम सरकार के लिए तमाम फैसले अति निंदनीय हैं।
राजीव राणा ने कहा कि आम जनता और नेताओं में फर्क लाने के लिये ही ऐसे बेतुके फैसले को लागू किया गया, जबकि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सरकार ने नेताओं- अधिकारियों की गाड़ियों से लाल-पीली बत्तियाँ हटाने का फैसला लिया था, जिससे आम जनता अपने आप को रौबदार नेताओं से अपने आप को दबा कुचला महसूस न करे।
लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार ने बत्ती की जगह झंडी लगाने का अधिकार दे दिया।
राणा ने तीखी प्रतिक्रिया में कहा कि अच्छा होता कि मुख्यमंत्री इस वैश्विक महामारी, बेरोजगारी के दौर में डिपो का राशन सस्ता करती।
जहाँ आज एक सरसों तेल की बोतल 200 रुपये पहुंच गई है, पेट्रोल 90 रुपये हो गया है, महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ दी है।