शिमला। उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने आज आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एडं चैरिटेबल सोसाइटी द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ननखड़ी में आयोजित रक्तदान शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
शिविर के दौरान कोविड़ प्रोटोकॉल की अनुपालना करते हुए 35 लोगों ने रकत्तदान किया।
उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने सोसाइटी द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि सभी सामाजिक संगठनों को इस संकटकाल में ज्यादा से ज्यादा रक्तदान शिविरों का आयोजन कोविड़ प्रोटोकॉल की पालना करते हुए करना चाहिए।
प्रशासन वर्तमान में कर्फ्यू के दौरान ऐसे रक्तदान शिविरों के आयोजन की अनुमति अवश्य देगा।
उन्होंने बताया कि आर्यव्रत एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी पिछले कुछ वर्षों से निरंतर सामाजिक कार्यों में लगी है। वर्तमान समय में अस्पतालों में रक्त की भारी कमी को देखने को मिल रही है और इस कमी की गंभीरता को देखते हुए सोसाइटी द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ननखड़ी में किया जा रहा है।
आर्यवर्त एजुकेशनल वेलफेयर एंड चैरिटेबल सोसाइटी के चेयरमैन कौल नेगी ने कहा कि कोरोना काल में पीड़ित व्यक्तियों की मदद करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।
हाल ही में रामपुर क्षेत्र में कोविड़ संक्रमित, होम क्वारंटाइन और अन्य जरूरतमंद लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े उसके लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
इन हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से ऐसे जरूरतमंद लोगों की भोजन व्यवस्था, खाद्य सामग्री, और अन्य किसी भी तरह की जरूरतों को पूरा करने का कार्य किया जा रहा है। कौल नेगी ने कहा कि संकट की इस घड़ी में पूरे समाज को एकजुट होने की जरूरत है, तभी हम मिलकर इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते हैं।
कौल नेगी ने कोरोना काल की इस विकट परिस्थिति सभी रक्तदाताओं का धन्यवाद किया जिन्होंने आज यहां रक्तदान कर पुनित कार्य में अपना सहयोग दिया।