शिमला। शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने आज शिमला के दीन दयाल उपाध्याय क्षेत्रीय अस्पताल और आईजीएमसी का दौरा किया। आईजीएमसी के दौरे में स्वास्थ्य मंत्री डा राजीव सहजल भी साथ रहे।
भारद्वाज ने दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में सुविधाओं का जायजा लिया। आईजीएमसी में शहरी विकास मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों व चिकित्स्कों की बैठक ली। भारद्वाज ने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र स्थापित हो जायेगा। अभी प्लांट की टेस्टिंग का काम चल रहा है।
भारद्वाज ने कहा कि वैसे तो सभी अस्पतालों में दवाओं और ऑक्सीजन का स्टॉक हैं लेकिन फिर भी अधिकारी रामपुर और रोहड़ू में सुविधाएं सुनिश्चित करें जिस से शहर के अस्पतालों पर बोझ न पड़े और जनता को भी परेशानी न उठानी पड़े।
भारद्वाज ने निर्देश दिए कि अस्पताल प्रबंधन अपनी ज़रूरतों से अवगत कराये, जिसे लेकर वो मुख्यमंत्री से बात करेंगे। भारद्वाज ने अस्पताल प्रबंधन से आवश्यक दवाओं और ऑक्सीजन की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।
मंत्री ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन और आवश्यक दवाएं उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि दीन दयाल उपाध्याय क्षेत्रीय अस्पताल कोरोना मरीजों के लिए रखा गया है और आईजीएमसी में भी पूरी व्यवस्था है।
स्वास्थ्य मंत्री ने आईजीएमसी में अधिकारियों को आदेश दिए कि कोविड वार्ड में वरिष्ठ डॉक्टर्स भी समय समय पर दौरा करें।