शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के मीडिया प्रभारी अनिल गोयल ने बताया कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दीपक राठौर ने प्रदेश के डिपो धारकों की हर उस समस्या का समर्थन किया है, जो उन्होंने नारकंडा में एक बैठक के दौरान उठाई।
राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार डिपो धारकों को केंद्र सरकार के बराबर कमीशन दे। उन्होंने कहा कि डिपो धारकों को अपने डिपुओं में सामान लाने के लिए गाड़ियों का किराया पुरानी दरों पर मिलता है जबकि पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है पर डिपो धारकों को कम किराया दिया जाता है।
उन्होंने कहा कि कोविड के दौरान आशा वर्कर, पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के सभी कर्मचारियों और अधिकारियों ने अपने कर्तव्य का निर्वाह बड़ी तत्परता से किया।
वहीं डीपो धारकों को भी कोरोना वारियर घोषित किया जाना चाहिए।
कोविड के दौरान डिपो धारकों ने प्राथमिकता के आधार पर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है, अतः प्रदेश कांग्रेस पंचायती राज संगठन सरकार से मांग करता है कि डिपो धारकों की जितनी भी मांगे हैं उन्हे जल्द से जल्द पूरा किया जाए।