सुजानपुर। 6 अप्रैल मंगलवार का दिन सुजानपुर के लिए खास रहा। मौका सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा के जन्मदिवस का था। राणा के जन्मदिन को लेकर टौणीदेवी मंदिर में गहमागहमी के माहौल के बीच जन्मदिन के बहाने जहां राजेंद्र राणा ने अपनी जमीनी पकड़ का एहसास करवाया, वहीं दूसरी ओर सर्वकल्याणकारी संस्था के बैनर तले अपनी सेवा साधना की सियासत को भी खूब साधा।
काबिलेगौर है कि जिस टौणीदेवी मंदिर परिसर में बतौर मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल की जनसभाएं होती रही हैं उसी टौणीदेवी माता के मंदिर परिसर में राणा समर्थकों ने उनके जन्मदिन को खास व यादगार बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी।
सोलन के नगर निगम चुनाव के प्रचार खत्म होते ही सीधे टौणीदेवी पहुंचे राजेंद्र राणा जन्मदिन के समारोह की भव्यता को देखकर गदगद रहे। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के हुजूम के बीच राणा के हर खास व आम समर्थक उन्हें बधाई देने मंदिर परिसर में बधाई देते दिखे, तो कुछ सरकारी अमले के अधिकारी भी माता के दर्शनों के बहाने राणा को बधाई देने में पीछे नहीं रहे।
राणा ने इस अवसर पर उमड़े हुजूम का आभार व धन्यवाद प्रकट करते हुए कहा कि मैं शुक्रगुजार हूं उन तमाम कार्यकर्ताओं व समर्थकों का जिन्होंने मेरे जन्मदिन को टौणीदेवी माता के प्रांगण में मनाने की योजना बनाई। इसी बहाने जहां मुझे माता टौणीदेवी के दर्शनों व आशीर्वाद का सौभाग्य मिला वहीं सुजानपुर के हर गांव व कस्बे से यहां पहुंचे कार्यकर्ताओं का स्नेह, समर्थन व सम्मान मिला है।
राणा ने कहा कि क्षेत्र के कार्यकर्ताओं व जनता से मिले स्नेह, सम्मान के लिए वह सुजानपुर की धरती के शुक्रगुजार हैं और इस धरा का कर्ज अपनी अंतिम सांस तक सेवा साधना से चुकाने के लिए वचनबद्ध हैं।
इस अवसर पर राजेंद्र राणा ने ग्राम पंचायत बारी व टपरे के अंतर्गत पडऩे वाले 18 महिला मंडलों को फिर से सम्मानित किया। सर्वकल्याणकारी संस्था के झंडे व अपनी सियासी ताकत के डंडे तले राणा ने क्षेत्र के महिला मंडलों की स्तुती करते हुए कहा कि उनका सियासी वजूद व वर्चस्व को बढ़ाने में मातृशक्ति का विश्वास, भरोसा के साथ बड़ा योगदान है।
इस भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करते हुए मैंने सातवीं बार महिला मंडलों को सम्मानित करने का संकल्प लिया है। आज के आभार समारोह में 18 महिला मंडलों को सम्मानित किया जा रहा है।
इस अवसर पर सर्वकल्याणकारी संस्था के माध्यम से राणा ने सम्मानित किए गए महिला मंडलों को समाजिक समारोह व अन्य गतिविधियों के लिए एक-एक टेंट और 12-12 हजार रुपए प्रत्येक महिला मंडल को विधायक निधि से सहायता राशि देने का ऐलान किया।
इससे पहले भी राणा महिला मंडलों को 10-10 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि दे चुके हैं। राणा ने कहा कि समाज के मानसिक, शारीरिक विकास व संस्कारों के विकास में महिला मंडलों का सबसे बड़ा योगदान प्रमाणित हुआ है। इसलिए महिला मंडलों को सम्मानित करना समाजिक सेवा में एक अमुल्य योगदान है।
संस्था के माध्यम से समाज के पिछड़े वंचितों व गरीब परिवार की बेटियों की शादी में आर्थिक योगदान करके उन्हें मुख्यधारा में लाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। कुल मिलाकर जन्मदिन के बहाने राजेंद्र राणा ने अपनी बढ़ती जमीनी पकड़ का जोरदार एहसास करवाया है।