हमीरपुर/सुजानपुर। सुजानपुर चुनाव क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी के अंतर्गत आने वाली सड़के। अब विधायक राजेंद्र राणा ने गांवों के घर-घर तक सड़क सुविधा देने का प्रण लिया है। जिसके चलते विधायक राजेंद्र राणा ने क्षेत्र में सड़कों से वंचित गांवों को सड़कों से जोड़ने का प्रयास शुरू कर दिया है।
इसी कड़ी में विधायक प्राथमिकता में विधायक राजेंद्र राणा ने सुजानपुर की अनेक सड़कों, पुलों व सिंचाई योजनाओं को शुमार किया है। इसके अतिरिक्त क्षेत्र की वास्तविक नई स्कीमों में अनेक योजनाओं को विधायक प्राथमिकता में डाला गया है।
जानकारी देते हुए विधायक राजेंद्र राणा ने बताया कि विधायक प्राथमिकता में जन्द्राहल-लम्बरी सड़क पर जमीरी खड्ड पर पुल का निर्माण, भर्माड-भलेठ वाया गरौडू सड़क पर दरूग खड्ड पर पुल का निर्माण, शिव मंदिर भड़मेली से पस्तल वाया एससी बस्ती मझोग पर सलासी खड्ड पर पुल का निर्माण, शिव मंदिर से दुदला गांव तक सड़क का निर्माण, खाडौला से बल्ला राठीय वाया सब्जी मंडी सड़क का निर्माण, हवानी से लोअर उट्पुर वाया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला पौहंज संपर्क सड़क का निर्माण, थानाधार मुख्य सड़क से महली खड्ड तक संपर्क सड़क का निर्माण, ग्राम पंचायत पुरली में रांगडयां दी धार गांव के लिए संपर्क सड़क का निर्माण, गांव पुरली के लिए संपर्क सड़क का निर्माण, बाकर खड्ड से बडैडू सड़क का निर्माण, जंदड़ू से गांव रोपा तक सड़क का निर्माण, मेन रोड खानौली से गांव थाती सैनुयां घमीर नाला पुल तक वाया रांगडयां दी खानौली-चम्यानियां दी खानौली संपर्क सड़क का निर्माण के साथ जंगल व जाखू उठाऊ सिंचाई योजना का सुधार, ग्राम पंचायत जंगल और कुडाना बेरी के जल भंडारण टैंकों को जोडऩा, बगेहड़ा बल्ला और बेरी बल्ला में बचे हुए क्षेत्रों को उठाऊ सिंचाई पेयजल योजना से जोडऩा, सुजानपुर सब-डिवीजन में विभिन्न पेयजल योजनाओं की पम्पिंग मशीनों को बदलना व मरम्मत करना।
चबूतरा सेक्शन में मल्टी विलेज पेयजल आपूर्ति येाजना का निर्माण करना आदि विधायक प्राथमिकताओं में शुमार करके सरकार को भेजा गया है।