शिमला। परिवहन, उद्योग, श्रम एवं रोजगार मंत्री विक्रम सिंहठाकुर ने आज सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत तारादेवी शिमला के समीप वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में अवगत करवाया तथा यातायात नियमों का सही प्रयोग करने वाले चालकों को फूल एवं टी-शर्ट देकर सम्मानित किया।उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति सजग है तथा इस दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि हिमाचल में खराब भौगोलिक स्थिति के चलते यहां पर दुर्घटना होने की ज्यादा सम्भावनाएं रहती है, जिसके लिए सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अति आवश्यक है।उन्होंने बताया कि इस एक माह के सड़क सुरक्षा अभियान से लोगों में सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता प्रदान होगी। उन्होंने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने का आग्रह किया तथा कहा कि लोगों के सहयोग से निश्चित तौर पर दुर्घटनाओं में कमी दर्ज होगी।उन्होंने बताया कि परिवहन संबंधी कार्य के लिए ई-परिवहन सेवा का भरपूर लाभ उठाएं तथा अपने कीमती समय व धन की बचत करें। यह सुविधा आप घर बैठे व सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त लोकमित्र केन्द्रों से प्राप्त कर सकते हैं।इस दौरान परिवहन मंत्री तथा परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा सड़क सुरक्षा पर आधारित जागरूकता पैम्फलेट भी चालकों को वितरित किए गए।