शिमला। हिमाचल प्रदेश ने आबकारी एवं कराधान विभाग की सभी शीर्षों से जनवरी, 2020 तक की राजस्व प्राप्तियों की तुलना में जनवरी, 2021 में राजस्व प्राप्तियों में 38 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की है। पिछले वर्ष इसी अवधि के दौरान 562 करोड़ रुपये के मुकाबले इस वर्ष जनवरी, 2021 तक 779 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया गया।
यह सकारात्मक रूझान पिछले पांच महीनों से निरंतर प्रदेश की आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि के संकेत दर्शा रहे है। विभाग के राजस्व में वर्ष 2020 के दौरान अगस्त माह में 15 प्रतिशत, सितम्बर में 10 प्रतिशत, अक्तूबर में 37 प्रतिशत और नवम्बर, 2020 में 9 प्रतिशत जबकि दिसम्बर में 24 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने यहां यह जानकारी देते हुए कहा कि जनवरी, 2021 में मूल्य वर्धित कर (वैट) में 119 प्रतिशत, कराधान राजस्व में 32 प्रतिशत और राज्य वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में 19 प्रतिशत की महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की गई।
उन्होंने कहा कि राजस्व प्राप्तियों में यह उल्लेखनीय वृद्धि विरासतीय मामले समाधान योजना (एलसीआरएस), आर्थिक गतिविधियों की बहाली, सरकार की अनलाॅक रणनीति, करदाताओं द्वारा बेहतर अनुपालन और विभाग के प्रभावी प्रशासन के कारण सम्भव हुई है।