शिमला, 12 मई, 2020। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर प्रदेश में सभी नर्सों को बधाई दी। उन्होंने नर्सों के प्रति अपनी कृतज्ञता और शुभकामनाएं व्यक्त की।
उन्होंने कहा कि यह दिवस नर्सों की मानवता के प्रति सेवा के लिए योगदान और कठिन परिश्रम की याद दिलाता है।
अपने बधाई संदेश में मुख्यमंत्री ने विश्वभर में फैली महामारी को रोकने के लिए नर्सों द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 से लड़ने में नर्सें निरन्तर अहम भूमिका निभा रही हैं।