आज 11 बजे से शुरू होगा राज्य स्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह, यह रहेंगे खास प्रोग्राम

Spread with love

शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर राज्य स्तरीय स्वर्ण जयंती समारोह के आयोजन के लिए राज्य सरकार ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। स्वर्णिम हिमाचल समारोह 25 जनवरी को शिमला के रिज पर प्रातः 11 बजे आरम्भ होगा।

समारोह में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह वर्चुअल माध्यम से शिरकत करेंगे। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा विशेष रूप से उपस्थित होंगे।

इस अवसर पर सभी जिला मुख्यालयों और उप-मण्डल स्तर पर भी स्वर्ण जयंती समारोह विषय पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिला और उप-मण्डल स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन 11 बजे तक सम्पन्न हो जाएगा। इसके उपरान्त वे शिमला में आयोेजित राज्य स्तरीय समारोह में वर्चुअली शामिल होंगे।

इस समारोह का डीडी भारती, डीडी हिमाचल, डीडी नेशनल के यू ट्यूब चैनल और सोशल मीडिया के माध्यम से भी सीधा प्रसारण किया जाएगा।

स्वर्णिम हिमाचल’ समारोह का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रदेश के सभी जिलों और उप-मण्डल स्तर पर सीधा प्रसारण किया जाएगा।

स्वर्णिम हिमाचल समारोह के दौरान विशेष डाक टिकट का अनावरण, ‘हिमाचल तब और अब’ वृतचित्र का प्रसारण और ‘काॅफी टेबल बुक’ का विमोचन भी किया जाएगा।

वर्तमान प्रदेश सरकार का तीन वर्ष का सेवाकाल उपलब्धियों भरा रहा है। इस अवधि में सरकार ने अनेक नई योजनाएं आरम्भ की हैं, जिससे विकास के एक नए युग का सूत्रपात हुआ है।

प्रदेश सरकार द्वारा पूर्ण राज्यत्व के 50 वर्ष पूरे हाने के अवसर वर्ष भर 51 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

इस अवसर पर स्वर्णीम रथ यात्रा का शुभारम्भ किया जाएगा ताकि प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की इस गौरवमयी विकास यात्रा का भागीदारी सुनिश्चित बनाई जा सके।

ऽ स्वर्ण जयन्ती कार्यक्रमों नव निर्वाचित पंचायती राज संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के जन प्रतिनिधियों की सहभागिता भी सुनिश्चित बनाई जाएगी।

स्वर्ण जयंती के इस अवसर पर युवा पीढ़ी को जोड़ने के लिए स्कूल काॅलेज तथा विश्वविद्यालय स्तर पर भाषण, डिबेट तथा पेंटिग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।

सशस्त्र सेना, खेल, शिक्षा, सामाजिक कार्यों व अन्य नागरिक सेवाओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले हिमाचलवासियों को सम्मानित किया जाएगा।

शिक्षा, स्वास्थ्य, जल शक्ति, कृषि बागवानी, पर्यटन, उद्योग, जैसे प्रमुख विभागों द्वारा पिछले पचास वर्षों में अर्जित उपलब्धियों को प्रमुखता से दर्शाया जाएगा ताकि लोगों को इन विभागों की विकास यात्रा से रूबरू किया जा सके।

प्रदेश में आयोजित होने वाले प्रमुख अन्तर्राष्ट्रीय मेलों में एक दिन पूर्ण रूप से हिमाचल प्रदेश के स्वर्णीम 50 वर्ष के लिए समर्पित किया जाएगा।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा तथा संसद में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाले सभी पूर्व सांसदों व पूर्व विधायकों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

प्रदेशवासियों से आगामी पचास वर्षों के लिए हिमाचल प्रदेश के विकास परिकल्पना के लिए लोगों से सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: