भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिन्दल ने कहा कि प्रदेश भारतीय जनता पार्टी लगातार समाज के मुद्दों के साथ खड़ी है। पिछले एक महीने में 3 मई तक लॉकडाउन के तीसरे चरण तक समाज सेवा के 5 बिन्दुओं को लेकर हमने कार्यकर्ताओं को सजग किया।
300 से अधिक वीडियो कॉन्फ्रेंस करके 14 हजार से अधिक कार्यकर्ताओं को उसमें लगाते हुए और कोई भूखा न सोए, कोई फेस कवर के बगैर न रहे, पीएम रिलीफ फंड, सीएम रिलीफ फंड में सहयोग देना जैसे अनेक समाज सेवा के कार्यों को हमारे कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया है।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि 3 मई के बाद हमने वीडियो कॉन्फ्रेंस का तीसरा चक्र शुरू किया है और इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में 4 मई से लेकर 10 मई तक 97 वीडियो कॉन्फ्रेंस करके 3950 कार्यकर्ताओं से सम्वाद स्थापित किया।
इस कड़ी के अंदर इस पूरे महीने में हम पोलिंग स्तर के पन्ना प्रमुखों से संवाद स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य हिमाचल प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को जागरूक करना है कि वो फेस कवर लगाए सुरक्षा पाए।