शिमला। पिछले 24 घंटो में हिमाचल प्रदेश में कोरोना के 220 मामले सामने आए हैं। जिला कांगड़ा से 40, जिला सोलन से 38 और जिला शिमला से 31 मामले सामने आए हैं।
वहीं बिलासपुर जिले में 13, चम्बा जिला में 27, हमीरपुर जिला में 15, किन्नौर में 3, लाहुल व स्पीति में 4, जिला मंडी में 27, सिरमौर में 12 और जिला ऊना में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
वहीं प्रदेश में 755 लोगों ने कोरोना से जंग जीत ली है। सोलन जिला में 463 लोग ठीक हुए हैं। मंडी में 84, कांगड़ा में 54 तो जिला शिमला में 50 लोगों ने कोरोना को हरा दिया है।
पिछले 24 घंटों में 6 लोगों, सभी पुरुष, की मौत हुई है। इसमें मंडी में 61 वर्ष व्यक्ति, कांगड़ा में 45 और 72 वर्षीय, शिमला में 61 और 50 वर्ष के और मंडी में 57 साल के व्यक्ति की मौत दर्ज की गई है।
प्रदेश में अब कोरोना के 55114 मामले हो गए हैं और 2796 एक्टिव केस हैं। अभी तक 51351 लोग ठीक हो चुके हैं और 919 लोग ज़िन्दगी से हाथ धो बैठे हैं।