जिला में 30 व्यक्ति पाए गए कोविड- 19 संक्रमित

Spread with love

हमीरपुर। स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार सायं को प्राप्त आरटी-पीसीआर टेस्ट की रिपोर्ट में 17 तथा रैपिड एंटिजन टैस्ट में 13 व्यक्तियों सहित जिला में कुल 30 व्यक्ति कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अर्चना सोनी ने बताया कि इनमें बड़सर का 62 वर्षीय व्यक्ति, हनोह गांव के चार व्यक्ति जिनमें 60 व 32 वर्षीय व्यक्ति तथा 55 व 32 वर्षीय महिला शामिल है।

रोपड़ी नवाला गांव के दो जिनमें 53 वर्षीय व्यक्ति व 13 वर्षीय बालक, दसमल गांव की 45 वर्षीय महिला, तकौटा गांव की 13 वर्षीय बालिका, बरोहा का 44 वर्षीय व्यक्ति, मझोट गांव की दो 15 वर्षीय बालिका व 71 वर्षीय महिला, नादौन के दो जिनमें 38 वर्षीय व्यक्ति व 32 वर्षीय महिला, सुजानपुर टिहरा के वार्ड नंबर-09 में तीन जिनमें 52 वर्षीय व्यक्ति, 51 वर्षीय महिला एवं 18 वर्षीय युवती संक्रमित पायी गई है।

इसी प्रकार जिला में रैपिड एंटिजन टैस्ट में हमीरपुर शहर के वार्ड नंबर-06 में 45 वर्षीय व्यक्ति व 38 वर्षीय महिला, दरयोटा गांव में 62 व 55 वर्षीय व्यक्ति, दोसड़का में कार्यरत 54, 40, 30, 55, 42 व 29 वर्षीय व्यक्ति, हमीरपुर के वार्ड नंबर-09 में 26 वर्षीय महिला तथा डॉ राधाकृष्णन राजकीय मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में 93 वर्षीय व 40 वर्षीय महिला कोविड-19 संक्रमित पाए गए हैं।

डॉ. सोनी ने बताया कि रैपिड एंटिजन टैस्ट के अंतर्गत रविवार को जिला में कुल 67 नमूने जांचे गए, जिनमें से उपरोक्त 13 संक्रमित पाए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: