शिमला। प्रदेश में पिछले 24 घंटों में ( कल रात 9 बजे तक ) रिकॉर्ड 1026 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आये हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 40 हज़ार के पार पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटे में हुई 12 मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 625 पहुँच गया है। 940 लोगों ने कोरोना को मात दी है। वहीं इस समय प्रदेश में 8644 एक्टिव मामले हैं।
प्रदेश के सभी 12 जिलों से कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं।
जिला शिमला में कल हुए कोरोना विस्फोट में 398 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।
जिला कांगड़ा में 79, सोलन जिला में 81, जिला ऊना में 41, जिला लाहुल व स्पिति में 17, जिला हमीरपुर में 36, जिला किन्नौर में 33 और जिला सिरमौर में 5 मामले प्रकाश में आये हैं।
इसके अलावा बिलासपुर जिला में 45, जिला मंडी में 161, जिला चम्बा में 10 और जिला कुल्लू में 120 केस सामने आए हैं।
कल 940 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं।
इसके साथ ही 12 लोगों ने इस बीमारी के कारण अपनी जान गंवाई है।
इसमें जिला मंडी और कुल्लू में 3-3 लोगों, जिला कांगड़ा और जिला शिमला में 2-2 लोगों और जिला चम्बा व हमीरपुर में 1-1 व्यक्ति ने अपनी जान गंवाई है।
प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव लोगों का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 40003 हो गयी है। वहीं सक्रिय मामले अब 8644 हो गए हैं।
अभी तक 30693 लोग कोरोना को मात दे कर स्वस्थ हो गए हैं। प्रदेश से 31 लोग बाहर चले गए हैं और 625 लोगों का इस बीमारी के कारण निधन हुआ है।
प्रदेश में सबसे ज्यादा मामले शिमला से सामने आए हैं। यहाँ कुल 7073 कोरोना पॉजिटिव मामले रिपोर्ट हुए हैं जबकि सक्रिय मामलों की संख्या 2205 है। यहाँ 4675 लोग ठीक हुए हैं। 164 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है, वहीं एक कोरोना पॉजिटिव की मौत अन्य कारण से हुई है।
25 लोग प्रदेश से बाहर चले गये हैं।
वहीं दूसरे नंबर पर अब मंडी जिला है जहाँ कुल मामले 6571 और सक्रिय केस 1514 हैं। जिला में 4977 लोग इस बीमारी से ठीक हुए हैं और 80 की मौत हुई है।
ऊना जिला में अभी तक 2114 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 267 लोग ठीक हो चुके हैं और 1824 सक्रिय मामले हैं। 23 व्यक्तियों की जान गई है।
हमीरपुर जिला में भी अभी तक 2088 मामले पाए गए हैं। यहाँ सक्रिय मामले 598 हैं। 1464 लोग ठीक हो चुके हैं और 26 लोग इस बीमारी की भेंट चढ़ चुके हैं।
चम्बा जिला में 1952 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 259 सक्रिय मामले हैं जबकि 1653 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। यहाँ 32 लोगों की मौत कोरोना से जबकि एक कोरोना पॉजिटिव की मौत अन्य कारण से हुई है। 6 लोग प्रदेश से बाहर चले गए हैं।
जिला बिलासपुर में आज तक 2036 कोरोना पॉजिटिव के मामले रिपोर्ट हुए हैं । यहाँ 356 सक्रिय मामले हैं और 1663 लोग बीमारी को अलविदा कह चुके हैं। 16 लोगों की कोरोना से जबकि 1 व्यक्ति की मौत अन्य कारण से हुई है।
सोलन जिला में 4922 मामले रिपोर्ट हुए हैं। 851 सक्रिय मामले हैं, 4019 व्यक्ति कोरोना को मात दे चुके हैं जबकि 52 लोग इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं।
जिला कांगड़ा में 5135 केस सामने आए हैं। 1105 सक्रिय मामले हैं। 3905 लोग स्वस्थ हो गए हैं। 124 व्यक्तियों की मौत हो गयी है और एक कोरोना पॉजिटिव का निधन अन्य कारण से हुआ है।
वहीं जिला कुल्लू में अभी तक 3588 मामले सामने आए हैं। 823 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 2697 अभी उपचाराधीन हैं। 66 लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है और एक व्यक्ति जो कोरोना संक्रमित था उसकी मौत अन्य कारण से हुई है।
जिला किन्नौर से 844 मामले सामने आए हैं। 180 सक्रिय मामले हैं जबकि 652 व्यक्ति स्वस्थ हो चुके हैं। 12 लोगों की मौत हो चुकी है।
जिला लाहौल व स्पिति से 1075 केस रिपोर्ट हुए हैं। वहाँ 348 सक्रिय मामले हैं और 718 लोग स्वस्थ हो गए हैं। 9 लोगों ने अभी तक अपनी जान इस महामारी की वजह से खोई है।
जिला सिरमौर में 2605 लोग इस बीमारी से संक्रमित पाए गए हैं। 138 सक्रिय मामले हैं जबकि 2446 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 21 लोगों का निधन हो चुका है।
प्रदेश में आज तक 525941 लोगों का कोरोना के प्रति टेस्ट किया गया है। इसमें 485245 लोग नेगेटिव पाए गए हैं। 693 लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है।
40003 लोग पॉजिटिव रिपोर्ट हुए हैं । 8644 सक्रिय मामले हैं, 31 लोग प्रदेश से बाहर चले गए है और 625 लोगों की मौत हुई है।