शिमला। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने आज यहां वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ज़िला ऊना विधानसभा क्षेत्र के लिए लगभग 70 करोड़ रुपये की लागत की 45 विकासात्मक परियोजनाओं के लोकार्पण किए और आधारशिला रखी।
जय राम ठाकुर ने ऊना में 22 विकासात्मक परियोजनाओं, जिनमें औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के परिसर में 1.90 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पर्यटन व्यापार भवन, 2.43 करोड़ रुपये की लागत से बनगढ़ के आई.आर.बी. परिसर में निर्मित 12 टाईप-2 क्वाटर्ज़, 2.57 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 12वीं गृह रक्षा वाहिनी भवन, 2.06 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सतर्कता कार्यालय भवन, 2.40 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित पुलिस विभाग के 6 टाईप-2 कवाटर्ज़, नाबार्ड के अंतर्गत 2.61 करोड़ रुपये की लागत से लोअर देहलान पंचायत में (लोअर देहलां से बडेहर, सुध्याना तालाब से बसदेहड़ा, सम्पर्क मार्ग से मुहल्ला चैधरियां और सम्पर्क मार्ग से मुहल्ला-महंतां तक) सड़कों को चैड़ा करने व सुधार कार्य, 51 लाख रुपये की लागत से बैरक ब्लाॅक का उद्घाटन, जिसमें में बैरक के आसपास की भीतरी डब्ल्यू एस. व एसआई बाउंड्री दिवार, शस्त्र भण्डार और 3 चैक पोस्ट, पी.एल. इंटरलाॅकिंग टाइलें बाहरी डब्ल्यू.एस. व एस.आई. एवं 50 यूजर के लिए सेप्टिक टैंक का निर्माण शामिल है, का उद्घाटन किया।
मुख्यमंत्री ने देहलां में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के निकट 38 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवैल, जलग्रां में 37 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवैल, कुठार कलां में बरवाल मुहल्ला के निकट 54 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवैल, जनकोर में गौसदन के निकट 49 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवैल, देहलां में वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के निकट 48 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवैल, उदयपुर में पंचायत घर के निकट 47 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवैल, मलाहत में 29 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवैल, 94 लाख रुपये की लागत से गांव मेहतपुर व जखेड़ा के लिए जलापूर्ति योजना, जिला अस्पताल ऊना के लिए 70 लाख रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना, तहसील ऊना में गांव कुठार खुर्द के लिए 41 लाख रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना, तहसील ऊना के बारसड़ा गांव के लिए 36 लाख रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना, जट्टपुर क्षेत्र में संतोषगढ़ कस्बे के लिए 1.16 करोड़ रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना, 75 लाख रुपये की लागत से देहलां (ब्रह्मानन्द) जलापूर्ति योजना का संवर्धन, देहलां शोकरा में 54 लाख रुपये की लागत से ट्यूबवैल, जलग्रां गांव के लिए 52 लाख रुपये की लागत से जलापूर्ति योजना और वन मण्डल कार्यालय ऊना में 24 लाख रुपये की लागत से निर्मित रिकाॅर्ड रूम जनता को समर्पित किए।
जय राम ठाकुर ने ऊना में 23 परियोजनाएं, जिनमें 8.80 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (छात्र) ऊना का भवन, गांव झुडोवाल में 89 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेहदला में 53 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले कमरों, देहलां के रायपुर सहरां में 79 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सहायक अभियन्ता कार्यालय एवं आवासीय भवन, बसदेहरा में 4.21 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले 30 बिस्तरों वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, गांव झुडोवाल में 46 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना, गांव रामपुर के लिए 50 लाख रुपये की लागत से होने वाली उठाऊ सिंचाई योजना, गांव बदेहर (रामपुर तलाई क्षेत्र) में 68 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ट्यूबवैल, बडेहर में (मोहल्ला चिलांवाला) 71 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ट्यूबवैल, रामपुर बेला में 49 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ट्यूबवैल, 70 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली मलूकपुर माजरा जलापूर्ति योजना और ऊना विधानसभा क्षेत्र में छूटे हुए परिवारों के लिए 5.73 करोड़ रुपये की लागत से मौजूदा योजनाओं के तहत क्रियाशील पानी के कनैक्शन प्रदान करने के लिए आधारशिला रखी।
मुख्यमंत्री ने राजकीय महाविद्यालय ऊना में 11.93 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले नये शैक्षणिक खण्ड के निर्माण, राजकीय पशु चिकित्सालय बसदेहड़ा में 63 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले भवन, 62 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय पशु चिकित्सालय संतोषगढ़ के भवन, मेहतपुर में 74 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले हि.प्र. राज्य औद्योगिक विकास निगम कार्यालय एवं निरीक्षण हट, 4.68 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले खण्ड विकास कार्यालय भवन ऊना, जिला आयुर्वेदिक अस्पताल के निकट 96 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली पार्किंग, नगर निगम ऊना में जिला परिषद् कार्यालय के निकट वार्ड नं 3 में 1.03 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाली वेंडिंग मार्किट जोन, 20 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाली वन चैक पोस्ट मेहतपुर, वन मण्डल ऊना में 15 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले टाईप-2 क्वाटर्ज़ तथा उप-निदेशक, पशुपालन कार्यालय ऊना में 58 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले सम्मेलन कक्ष के निर्माण की आधारशिला रखी।