हमीरपुर। मानव भारती विश्वविद्यालय सोलन के फर्जी डिग्री कांड की जांच में लगातार हिचकिचा रही प्रदेश सरकार से जनता जानना चाहती है कि आखिर इस फर्जीकांड की जांच से सरकार को डर क्यों लग रहा है।
सरकार किसके दबाव व प्रभाव में अब तक इस जांच को लटकाती आ रही है। यह बात राज्य कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं विधायक राजेंद्र राणा ने यहां जारी प्रेस बयान में कही है।
राणा ने कहा है कि जब अब बड़ी मुश्किल से सरकार ने विपक्ष के दबाव में एसआईटी गठित कर दी है तो एक महीने बाद एसआईटी की जांच का क्या हुआ। उसका खुलासा करने से सरकार क्यों कतरा रही है।
उन्होंने कहा कि विधानसभा में जब यह मामला उठा जिससे प्रदेश भर में सरकार की फजीहत हुई, तब जाकर सरकार ने इस मामले में एसआईटी गठित की। एसआईटी गठित किए हुए सरकार को करीब एक महीना बीत चुका है।
ऐसे में अब प्रदेश की जनता उस जांच के नतीजे को जानना चाह रही है कि आखिर वर्षों तक लटकती आ रही जांच का क्या हुआ है। राणा ने कहा कि मानव भारती यूनिवर्सिटी में लाखों फर्जी डिग्रियां बेचे जाने से लाखों लोगों का भविष्य दांव पर लगा है।
वहीं दूसरी ओर हिमाचल की धरती की देवभूमि छवि दुनिया भर में धूमिल हुई है क्योंकि फर्जी डिग्री कांड के सरगना ने देश के युवाओं को ही नहीं विदेशों में जाकर भी लोगों को ठगा है।