लडोली, कटौहड़ खुर्द व कुठेड़ा खैरला के 7 वार्डों में कर्फ्यू में मिलेगी ढील

Spread with love

ऊना। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने अंब उपमंडल की ग्राम पंचायत पंजोआ लडोली, कटौहड़ खुर्द व कुठेड़ा खैरला के 7 वार्डों में कर्फ्यू में ढील देने के आदेश जारी किए हैं।

डीसी ने कहा कि ग्राम पंचायत कुठेड़ा खैरला के वार्ड नंबर 5 व 6 को छोड़कर सभी वार्डों में सुबह 8 बजे से एक बजे तक कर्फ्यू में ढील दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि यह आदेश 7 मई से प्रभावी होंगे। कुठेड़ा खैरला के वार्ड नंबर 5 व 6 में कर्फ्यू की पाबंदियां जारी रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: