शिमला। सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर 8 में बने नाले का चैनेलाइजेशन का कार्य कब होगा, संबंधित विषय को सुजानपुर विधायक राजेंद्र राणा ने विधानसभा में उठाया है।
विधानसभा प्रश्नकाल के दौरान लिखित प्रश्न के तहत विधायक ने शहरी विकास मंत्री से सवाल करते हुए पूछा कि सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर 8 के नाले का चैनेलाइजेशन कब होगा।
हर साल बरसात के कारण सैकड़ों घरों में इस नाले का पानी प्रवेश करता है। लोगों को लाखों रुपए का नुकसान होता है लेकिन हर बार इस पर कोई कार्यवाही नहीं होती। क्या सरकार लोगों को नुकसान उठाने पर मजबूर कर रही है।
विधायक ने यह भी पूछा है कि 2 वर्ष पहले इस नाले के पानी में दर्जनों वाहन बह गए, कई वाहनों को नुकसान हुआ।
सैकड़ों घरों में पानी प्रवेश कर गया, लेकिन राहत के नाम पर सत्तासीन भाजपा सरकार ने क्या किया। इतना समय बीत जाने के बावजूद नगर परिषद ने नाले के सुंदरीकरण चैनेलाइजेशन के लिए क्या किया।
लिखित जवाब में शहरी विकास मंत्री ने बताया है कि विधायक राणा ने सुजानपुर शहर के वार्ड नंबर आठ के नाले के चैनेलाइजेशन को लेकर सवाल किया है जिस पर संबंधित विभागों को नाले के चैनेलाइजेशन का पूरा प्रारूप बनाकर भेजने के लिए कहा गया है ताकि इसके चैनेलाइजेशन के लिए बजट का प्रावधान किया जा सके।