शिमला। हिमाचल प्रदेश विधान सभा सचिवालय में आगामी मॉनसून सत्र के दृष्टिगत 3 सितम्बर को 11 बजे विधान सभा अध्यक्ष के कार्यालय कक्ष में सर्वदलीय बैठक आयोजित की जायेगी जिसकी अध्यक्षता विधान सभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार करेंगे।
इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, सदस्य राकेश सिंघा तथा होशियार सिंह शामिल होंगे।
बैठक में 7 सितम्बर से 18 सितम्बर तक आयोजित किये जाने वाले 10 दिवसीय मॉनसून सत्र पर चर्चा होगी।
विपिन सिंह परमार ने कहा कि पूरे विश्व, देश व प्रदेश में कोरोना महामारी जोरों पर है इसलिए ऐसी परिस्थितियों में सत्र के आयोजन में विधान सभा सचिवालय द्वारा की जा रही व्यवस्थाओं तथा सत्र संचालन में सभी दलों से रचनात्मक सहयोग लेने आदि विषयों पर इस बैठक में चर्चा की जायेगी।
बैठक के बाद विधान सभा अध्यक्ष सत्र के आयोजन के लिए की गई तैयारियों तथा मॉनसून सत्र से सम्बन्धित सदस्यों से प्राप्त हुई सूचनाओं आदि विषयों पर पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करेंगे।