नाहन। जम्मू कश्मीर के बारामूला में सोमवार देर रात को आंतकी हमले में शहीद हुए जिला सिरमौर की श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के गांव ठाकर गवाना के भारतीय सेना के जवान प्रशांत ठाकुर का पार्थिव देह वीरवार दोपहर बाद उनके पैतृक गांव ठाकर गवाना पहुंची जहां भारी बारिश के बीच उन्हें गिरी नदी के किनारे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
उनकी पार्थिव देह को उनके बड़े भाई विशाल ठाकुर द्वारा मुखाग्नि दी गई।
शहीद जवान प्रशांत ठाकुर भारतीय सेना के 18-ग्रेनेडियर रेजिमेन्ट के तहत 29 राष्ट्रीय राइफल में तैनात थे। जम्मू कश्मीर के बारामूला में सोमवार देर रात को हुए आंतकी हमले में वह आतंकियो से लोहा लेते हुए वीरगति को प्राप्त हुए।
शहीद प्रशांत ठाकुर की अंतिम विदाई में विधायक नाहन विधानसभा क्षेत्र डॉ राजीव बिंदल, विधायक रेणुकाजी विनय कुमार, उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परूथी, पुलिस अधीक्षक अजय कृष्ण शर्मा, एसडीएम नाहन विवेक शर्मा, एसडीएम पांवटा साहिब एल आर वर्मा के अतिरिक्त जिला के प्रशासनिक अधिकारी, भारतीय सेना के जवान, हिमाचल पुलिस तथा भूतपूर्व सैनिकों के अतिरिक्त सैकड़ों लोगों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी और प्रशांत ठाकुर अमर रहे के नारे लगाए।