नाहन। पांवटा साहिब उपमण्डल के बद्रीपुर में वार्ड न 1 के मकान न 13/1 से समपूर्ण सिंह के घर तक के क्षेत्र को कन्टेंनमेंट जोन से बाहर करने के आदेश जिला दण्डाधिकारी सिरमौर डॉ आर के परूथी ने आज जारी किए।
उन्होंने बताया कि गत जून को बद्रीपुर में दो व्यक्तियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बद्रीपुर के साथ लगते पूरे क्षेत्र को कन्टेनमेंट जोन घोषित किया था।