शिमला। गाजियाबाद में पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या की प्रेस क्लब शिमला ने कड़ी निंदा की है। प्रेस क्लब ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताई है।
प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, उपाध्यक्ष पराक्रम चंद व भूपिंदर चौहान, महासचिव देवेंद्र वर्मा, संयुक्त सचिव भवानी नेगी, कोषाध्यक्ष उज्ज्वल शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने कहा है कि यह घटना निंदनीय और स्तब्ध करने वाली है।
उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा प्रदान करे और इसे अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त करवाई की जाए।
प्रेस क्लब का कहना है कि पत्रकारों की सुरक्षा तथा इस तरह के अपराधों को रोकने के लिए सरकारों को ठोस कदम उठाने चाहिए।