इग्नू का 38 वाँ दीक्षांत समारोह 5 मार्च को

Spread with love

शिमला। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) बुधवार 5 मार्च को सुबह 11 बजे को अपना 38 वां दीक्षांत समारोह मना रहा है।

दीक्षांत समारोह का मुख्य कार्यक्रम इग्नू मुख्यालय, दिल्ली में आयोजित किया जाएगा तथा देशभर के 39 चुनिदा क्षेत्रीय केन्द्रों पर भी टैलिकॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इसका सीधा प्रसारण उपलब्ध रहेगा। हालाँकि क्षेत्रीय स्तर पर भी दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इस दीक्षांत समारोह में सत्रांत परीक्षा दिसम्बर, 2023 तथा जून, 2024 में विभिन्न कार्यक्रमों में उत्तीर्ण 3 लाख से अधिक छात्रों को डिग्री, डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे। यह जानकारी वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक डॉ जोगिंदर कुमार यादव ने दी।

उन्होंने कहा कि इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र, शिमला 38 वें दीक्षांत समारोह का आयोजन इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स, इंजीनियर भवन, निगम विहार, शिमला स्थित सभागार में करेगा।

क्षेत्रीय स्तर के इस समारोह में प्रो राजेश्वर सिंह चंदेल, कुलपति, डॉ वाई एस परमार उद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी, सोलन विशिष्ट अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे तथा दीक्षांत भाषण देंगे।

इस दीक्षांत समारोह में विभिन्न कार्यक्रमों में उत्तीर्ण छात्रों को डिग्री/डिप्लोमा/सर्टिफिकेट प्रदान किए जाएंगे।

हिमाचल प्रदेश से विभिन्न कार्यक्रमों में कुल 11849 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं जिनमें से 1409 छात्रों ने पंजीकरण करवाया है।

हालाँकि कुल 129 छात्रों ने दीक्षांत समारोह में उपस्थिति के लिए सहमति दी है जिन्हें मुख्य अतिथि के कर-कमलों द्वारा डिग्री/डिप्लोमा प्रदान किए जाएंगे।

शेष पंजीकृत सभी छात्रों के डिग्री डिप्लोमा सर्टिफिकेट दीक्षांत समारोह के पश्चात डाक द्वारा भेजे जाएंगे। दीक्षांत समारोह में उपस्थित रहने वाले सभी पंजीकृत छात्रों को ईमेल तथा एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जा चुका है तथा इन छात्रों की सूची क्षेत्रीय केन्द्र शिमला की वैबसाइट www.reshimla.ignou.ac.in पर भी अपलोड की जा चुकी है।

वहीं जो विद्यार्थी किन्ही कारणों से पंजीकरण नहीं कर पाए हैं उनके लिए दीक्षांत समारोह के बाद रेजिस्ट्रेशन लिंक उपलब्ध करवाया जाएगा।

उन्होंने स्पष्ट किया कि डिग्री/ डिप्लोमा प्राप्त करने के लिए अप्लाई करना आवश्यक है और इसके लिए एक नॉमिनल सी फीस रखी गयी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: