शिमला। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, कर्मचारी राज्य बीमा निगम व श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से 27 नवंबर को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल शिमला में निधि आपके निकट कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ इंदिरा गांधी अस्पताल शिमला के चिकित्सा अधीक्षक डॉ राहुल रॉव द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल शिमला के विभिन्न सेवा प्रदाताओं के अंतर्गत ऑउटसोर्स आधार पर कार्यरत्त लगभग 300 कर्मचारियों को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) व कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) के अंतर्गत मिलने वाले लाभों के बारे में अवगत करवाया गया।
इस अवसर पर सहायक पीएफ आयुक्त प्रशांत कुमार, एवं आत्मन सिंह और शाखा प्रबंधक एवं सामाजिक सुरक्षा अधिकारी अभिनव गुप्ता उपस्थित रहे।
इन्होंने ईपीएफ धारकों व ईएसआईई धारकों को मिलने वाले लाभों व स्कीमों की विस्तृत जानकारी दी और कर्मचारियों की समस्याओं का भी मौके पर निपटारा किया।