शिमला। शिमला में संजौली के चलौंठी में आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना हुई है। यहां स्थित टिटरी टनल अचानक भरभराकर गिर गई। सूचना के अनुसार पिछली शाम से ही यहां मिट्टी-पत्थर आदि गिरना शुरू हो गए थे।
यह देखते हुए टनल में काम कर रहे सभी कर्मचारियों और मशीनरी को सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित कर दिया गया था।
यह टनल परवाणू से शिमला के लिए निर्माणाधीन फोरलेन परियोजना के अंतर्गत बनाई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार टनल के पोर्टल को मजबूत करने का काम चल रहा था लेकिन तेज बारिश में टनल के पोर्टल पर लैंडस्लाइड हो गया और ये घटना पेश आई।
राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी व्यक्ति हताहत नहीं हुआ है।