शिमला। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने आज बताया कि पोस्ट कोड 817 का रिजल्ट जो काफी महीनों से लंबित चल रहा है, उसको जल्द जारी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कैबिनेट सब कमेटी की बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि 9 महीने से जांच चल रही है और इसमें ज्यादा कुछ बाहर नहीं आया है।
उन्होंने कहा कि सब कमेटी ने यह निर्णय लिया है कि इसके रिजल्ट को जारी करने की सिफारिश फुल कैबिनेट के समक्ष की जाएगी।
उन्होंने कहा कि सात लोगों के खिलाफ जो मामला चल रहा है उसके मद्देनजर 7 सीटें रिक्त रखी जाएंगी और बाकी सीटों का नतीजा जारी करने की सिफारिश फुल कैबिनेट को की जाएगी।