शिमला। बागी विधायकों की बात हाई कमान तक और हाई कमान की बात बागियों तक पहुंचा दी है और अब फैसला हाई कमान पर है। यह बात विक्रमादित्य सिंह ने आज मीडिया से अनौपचारिक बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी दी गयी थी उन्होंने उसका निर्वहन किया। वहीं क्योंकि मामला अब कोर्ट में है इसलिए इसके बारे में अब उनका कुछ भी कहना सही नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि वह जो भी करते या कहते हैं, उसमें कोई लाग लपेट नहीं होता। वह स्पष्टवादी हैं और बातों को बेबाकी से ही कहते रहे हैं।
भाजपा हाई कमान से मिलने के प्रश्न पर उन्होंने कहा कि चंडू खाने की खबरों पर विश्वास ना करें। किसी भी कयास या अफवाह पर ध्यान देने की बजाय फैक्ट्स पर विश्वास करें।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि पिछले कल केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल में 4500 करोड़ के कामों का शिलान्यास किया। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री से उन्होंने कुछ ऐसी सड़कों, जिनके लिए कहीं ओर से राशि उपलब्ध नहीं हो पाई है, उसके लिए धनराशि मुहैया करवाने की मांग की थी।
केंद्रीय मंत्री ने इन सड़कों के लिए सीआरएफ के अंतर्गत 200 करोड़ स्वीकृत कर दिए हैं जिसके लिए लोक निर्माण मंत्री ने हिमाचल की तरफ से उनका धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि अगले कल वह दिल्ली जा रहे हैं ताकि मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट से पहले इन स्वीकृतियों को अमली जामा पहनाया जा सके।
विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि हिमाचल के सभी हिस्सों का सामूहिक विकास उनकी प्राथमिकता है।