कोरोना संकटकाल के बीच हिमाचल ने पर्यटकों के लिए खोले दरवाजे, सशर्त मिलेगा प्रवेश

Spread with love

शिमला। कोरोना संकट के बीच हिमाचल ने घरेलू पर्यटकों के लिए अपने दरवाजे खोल दिए हैं। इसमें पर्यटकों को कुछ शर्तां के साथ प्रदेश आने की छूट दी गयी है।

सरकार के आदेशों के मुताबिक हिमाचल आने वाले सभी पर्यटकों के पास कोविड-टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी किया गया है। प्रत्येक पर्यटक के पास 72 घंटे पहले की टेस्ट रिपोर्ट होना जरूरी है। ये टेस्ट रिपोर्ट आईसीएमआर से मान्यता प्राप्त लैब की होनी चाहिए।

जांच रिपोर्ट साथ होने के बाद पर्यटकों को क्वारंटाइन होने की जरूरत नहीं रहेगी। हिमाचल आने वाले पर्यटकों को कम से कम पांच दिन की बुकिंग करके आना जरूरी होगा। उन्हें ई-कोविड पास के जरिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

अनलॉक- 2 में हिमाचल में मंदिर, धार्मिक स्थल भाषा एवं संस्कृति विभाग की एसओपी के तहत खुल सकेंगे। जारी आदेशों में कहा गया है कि भाषा एवं संस्कृति विभाग की गाइडलाइन की पूरी सुनिश्चिता के बाद ही धार्मिक स्थल खोले जा सकेंगे।

इसके अलावा पर्यटन विभाग की एसओपी के अनुसार टूरिज्म यूनिट भी खुल सकेंगे। रेस्टोरेंट व ढाबा पहले की तरह ही 60 फीसदी बैठक की क्षमता के तहत संचालित किए जा सकेंगे।

राज्य में अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए चिकित्सा कॉलेज खोलने की अनुमति दी गई है।

इसके अलावा बसों की इंटर स्टेट मूवमेंट बन्द रहेगी। इंटर स्टेट टैक्सी संबंधित डीसी की अनुमति से चल सकेंगी। प्रदेश में टैक्सी व निजी वाहन तय समय में ही चल सकेंगे।

बाहरी राज्यों से हिमाचल आने वाले लोगों के लिए अब ई-पास की जरूरत नहीं होगी। सरकार ने नई व्यवस्था शुरू की है। बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को अब कोविड पास की जगह अब कोविड ई-पास सॉफ्टवेयर (http://covid19epass.hp.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: