एसजेवीएन को नई बुलंदियों पर पहुंचाना और निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति मेरा उद्देश्य : गीता कपूर

Spread with love

शिमला। एसजेवीएन को नई बुलंदियों पर पहुंचाना और जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं, उनको प्राप्त करना ही मेरा उद्देश्य है।

यह बात एसजेवीएन की नई सीएमडी गीता कपूर ने मीडिया से बातचीत में कही।

उन्होंने कहा कि 2030 तक एसजेवीएन ने 25000 मेगावाट और 2040 तक 50000 मेगावाट की ऑपरेशनल कैपेसिटी प्राप्त करने का जो विज़न रखा है, वह उस दिशा में और ज्यादा तेजी और फोकस से काम करेंगी। उनका प्रयास रहेगा कि कम्पनी इन लक्ष्यों से भी ऊपर जाए।

उन्होंने कहा कि एसजेवीएन को देश में 3 राज्यों में सोलर रूफ टॉप का कार्य मिला है जिसमें हिमाचल भी एक राज्य है।

इसके अलावा कम्पनी हिमाचल में तीन हाइड्रो प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है और एक प्रोजेक्ट अरुण 3 नेपाल में चल रहा है।

गीता कपूर ने कहा कि मार्च 2024 तक 240 मेगावाट के प्रोजेक्ट्स कमीशन कर दिए जाएंगे।

वहीं हाइड्रो प्रोजेक्ट्स में आने वाली गाद पर उन्होंने कहा कि बरसातों में गाद आना स्वभाविक है। इसके लिए एसजेवीएन लगातार प्रयास करता रहता है कि गाद को कम से कम किया जा सके।

डिसिल्टिंग चैम्बर बनाये जाते हैं और कैचमेंट एरिया में भी लगातार काम किया जाता है ताकि पानी में गाद को कम किया जा सके।

सीएमडी ने कहा कि आने वाले समय में एसजेवीएन अपनी गाड़ियों की फ्लीट को इलेक्ट्रिक वाहनों में बदलेगा। दिल्ली में एसजेवीएन ने इलेक्ट्रिक वाहन उपयोग करना पहले ही शुरू कर दिया है।

बताते चलें कि जहां एक ओर गीता कपूर ने भारतीय विद्युत क्षेत्र के भीतर किसी भी हाइड्रो सीपीएसई का नेतृत्व करने वाली पहली महिला के रूप में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है तो वहीं दूसरी ओर वह एसजेवीएन के मूल कैडर से इस मुकाम तक पहुंचने वाली पहली महिला हैं।

इससे पहले एसजेवीएन के सभी सीएमडी इसके मूल कैडर से नहीं बने थे।

गीता कपूर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि एसजेवीएन अब इतनी परिपक्व कंपनी बन गयी है कि अब इसके मूल कैडर के कर्मचारी/ अधिकारी सबसे वरिष्ठ पद तक पहुंच रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: