सुजानपुर। विद्यालय में अध्यापक छात्र-छात्राओं को जो ज्ञान देते है उन बातों को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करना हर विद्यार्थी का दायित्व है। अच्छी बातों को खुद सीखना और आगे औरों को सिखाना विद्यार्थी का प्रथम कर्तव्य होना चाहिए।
यह बात विधायक राजेंद्र राणा ने शनिवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ककड़ियार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह मैं बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि अध्यापक अपना पूरा फर्ज निभाएं अच्छे बुरे की पहचान छात्र छात्रों को करवाए तभी समाज सशक्त और मजबूत बनेगा।
इससे पहले कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे विधायक का स्कूल प्राचार्य बालकृष्ण शर्मा सहित स्टाफ सदस्य ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि ने मां सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्ज्वलित करके की।
इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक राजेंद्र राणा ने विद्यार्थियों, स्कूल स्टाफ व अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन काम कर रहा है।
यहां पर शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्र-छात्राएं आगे बढ़कर अपने स्कूल अपने परिजनों और अपने प्रदेश का नाम रोशन करें ऐसी मेरी मंगल कामना है।
इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य ने यहां पहुंचे मुख्य अतिथि एवं बच्चों के अभिभावकों को स्कूल की वार्षिक की रिपोर्ट से अवगत करवाया।
उन्होंने कहा कि स्कूल राज्य सरकार द्वारा संचालित हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेता है, स्कूल के बच्चे शिक्षा एवं खेल के साथ-साथ सामाजिक दायित्व को भी निभा रहे हैं।
इस मौके पर मुख्य अतिथि ने मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए जिसका हर किसी ने खूब आनंद उठाया।