सुजानपुर। अच्छे समाज के निर्माण में एक शिक्षक का महत्वपूर्ण रोल रहता है। उस शिक्षक का सीना उस समय गौरवान्वित होता है जब उस शिक्षक के द्वारा पढ़ाया गया छात्र समाज के उस पायदान पर पहुंचता है।
यह बात सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा नेे सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ उत्कृष्ट विद्यालय कक्कड़ के पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत करते हुए कही।
इससे पहले स्कूल प्रांगण में पहुंचे मुख्य अतिथि का स्कूल प्रधानाचार्य राजेश कुमार सहित स्टाफ सदस्य एवं बच्चों के अभिभावकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन कर के कार्यक्रम की शुरुआत हुई इस मौके पर उनके बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए गए।
हिंदी पंजाबी पहाड़ी गानों के ऊपर जमकर धमाल मचाई। स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा वार्षिक रिपोर्ट पढ़कर यहां पहुंचे मुख्य अतिथि को अवगत करवाया गया और बताया कि स्कूल शिक्षा क्षेत्र के साथ-साथ खेलकूद एवं अन्य प्रतिस्पर्धा में भी अव्वल है।
इस मौके पर मुख्य अतिथि विधायक राजेंद्र राणा ने मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और अपनी तरफ से सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करने वाले बच्चों को 11 हज़ार रुपए देकर सम्मानित किया।
विधायक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में आजकल आगे बढ़ने की होड़ लगी है, एक-एक प्रतिशत अंक की महत्वता बहुत मायने रखती है। उन्होंने कहा कि प्रतिस्पर्धा के इस युग में अच्छी बात है कि बच्चे कंपटीशन कर रहे हैं, खुद को बेहतर साबित करने के लिए लड़ रहे हैं।
लेकिन तमाम बातों के दौरान अध्यापक और बच्चे इस बात को समझना सुनिश्चित करें कि समाज का निर्माण सामाजिकता से बढ़ता है। सुख दुख में काम आना अच्छे संस्कार अपने आप में पैदा करना सबसे जरूरी कर्तव्य है। ऐसे में कंपटीशन के इस दौर में संस्कारों को ना भूलें।