शिमला। हिमाचल सरकार ने आज डीजीपी संजय कुंडू को हटा दिया है।
दिल्ली के एक कारोबारी द्वारा डीजीपी के खिलाफ शिकायत पर उचित कार्यवाही ना करने और कारोबारी द्वारा डीजीपी कुंडू के पद पर होते हुए निष्पक्ष जांच ना होने के आरोपों पर कोर्ट ने पुलिस महानिदेशक और एसपी कांगड़ा को पद से हटाने का आदेश जारी किया था।
आज सरकार ने संजय कुंडू को आयुष विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया है। यह आईएएस कैडर की पोस्ट मानी जाती है।
अभी तक आईएएस अधिकारी अमनदीप गर्ग इस पद का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे थे।