शिमला। शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का 30 नवंबर को कोटखाई एवं 1 दिसंबर को चौपाल क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी आज यहाँ सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री 30 नवंबर को प्रातः 10 बजे कोटखाई क्षेत्र की ग्राम पंचायत पांदली में पांदली-पुंगरीश-चैथला सड़क का भूमि पूजन करेंगे।
इसके उपरांत सुबह 11 बजे ग्राम पंचायत बघार क्यारी में बघार से क्यारी (क्यारी सम्पर्क मार्ग) का भूमि पूजन करेंगे। इसके पश्चात, शिक्षा मंत्री दोपहर 12 बजे ग्राम पंचायत थरोला में मराथु-थरोला सड़क का भूमि पूजन करेंगे और दोपहर बाद 1 बजे ग्राम पंचायत दरकोटी में कुड़ी-खडियाणा-हलाई सड़क का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात, वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तथा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनेंगे।
उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर 1 दिसंबर को सुबह 10 बजे चौपाल विधानसभा क्षेत्र के थुंदल में ठौड़ माता थुंदल नास शांत महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके उपरांत वह पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे तथा क्षेत्र के लोगों की समस्याएं सुनेंगे।