हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत का गीत अठारह करड़ू रिलीज, मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया विमोचन

Spread with love

कुल्लू। यूट्यूब पर कुलवी संस्कृति की पहचान बनाने वाले हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध लोक गायक इंद्रजीत का देव संस्कृति पर आधारित अठारह करडू गाने का विमोचन मण्डी में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने किया।

इस गाने में इंद्रजीत द्वारा कुल्लू जिला के देवी देवता और देव संस्कृति और विश्व विख्यात कुल्लू दशहरा संबंधित सीन फिल्माए गए हैं और इस गाने के माध्यम से देव संस्कृति के संरक्षण और समर्थन का का संदेश दिया है।

आपको बता दें कि हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत के गाने आज यूट्यूब के माध्यम से लाखों, करोड़ों लोगों ने पसंद किए हैं। उनके लगभग 100 से ज्यादा गाने यूट्यूब पर हैं जिनको करोड़ों लोगों ने पसंद किया है।

उन्हीं गाने की तर्ज पर कुलवी गीत अठारह करडू को आईसुर स्टूडियो के माध्यम से लॉन्च किया है। हिमाचली लोक गायक इंद्रजीत ने बताया कि उन्होंने जितने भी गानों का फिल्मांकन किया है उसमें कल्लू और हिमाचल प्रदेश की वेशभूषा के अलावा यहां के उभरते मनोरम पर्यटक स्थलों को भी दर्शाया है।

उन्होंने कहा कि उनका पहले से ही एक संकल्प था कि संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए ही कार्य करेंगे और अपनी वेशभूषा और पहनावे का प्रमुखता से ध्यान रखेंगे।

उन्होंने उम्मीद जताई कि इस गाने को भी और गानों की तरह संगीत प्रेमी पसंद व लाइक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: